सुल्तानपुर, जून 18 -- राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सुलतानपुर विधायक के खिलाफ बोला हमला सुलतानपुर,संवाददाता शहर के अमहट स्थित एक मैरिज लॉन में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रयाग जोन प्रभारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ राजेश तिवारी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। राजेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का मुख्य एजेंडा संविधान के प्रति ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक हर एक नागरिको में जागरुकता फैलाना है। लेकिन वर्तमान में भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान की नींव कमजोर करने में जुटी है। जिसे कांग्रेस के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्वमंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना ...