चंदौली, नवम्बर 23 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लालतापुर गांव स्थित रविदास मंदिर परिसर में संविधान मित्र समूह की ओर से संविधान दिवस के आयोजन पर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने गीत, भाषण और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से संविधान के महत्व को प्रभावी ढंग से समझाया। वही संविधान आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें सुहानी कुमारी प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय और श्यामसुंदर ने तृतीय स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष चकरघट्टा संतोष कुमार ने विजेता और प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संविधान को जानना और समझना हर नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक है। हमे संविधान के बारे में जागरूक होने पर ही अपने हक और अधिकारों की पूरी जानकारी मिल सकती है। अभिभावकों...