देवरिया, दिसम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। गौरीबाजार थाना के लबकनी गांव में रामपुर कारखाना थानांतर्गत डुमरी गांव से आई बारात में विवाह का संपूर्ण कार्यक्रम संविधान की उद्देशिका वाचन, बुद्ध वंदना एवं वर-वधू के प्रतिज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ। पांच दिसंबर की रात में सपा के पूर्व प्रवक्ता एवं सामाजिक विचारक चंद्रभूषण सिंह यादव के भतीजे शत्रुघन यादव का विवाह लबकनी निवासी भीम यादव की बेटी सरोज यादव के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें वर-वधू सहित समस्त घारातियों एवं बारातियों ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। इसके बाद वर एवं वधू ने उपस्थित जन समूह को साक्षी मान दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित विवाह प्रतिज्ञा पत्र को पढ़कर शपथ लिया कि वह दोनों एक दूसरे के साथ समता का व्यवहार करते हुए अपना वैवाहिक जीवन व्यतीत करेंगे। वर शत्रुघन यादव आनंद एवं वधू सरो...