लोहरदगा, नवम्बर 26 -- लोहरदगा, संवाददाता।संविधान दिवस पर लोहरदगा के सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में बुधवार को संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई। संविधान का अनुपालन और सम्मान करने की शपथ ली गई। व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजकमल मिश्रा की अध्यक्षता में संविधान की प्रस्तावना न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मियों ने एक साथ पढ़ी। मौके पर पीडीजे ने सबको मौलिक कर्तव्यों के बारे में भी बताया और इनका अनुपालन करने, संविधान का सम्मान करने की अपील की। डालसा सचिव राजेश कुमार ने कहा कि भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर पूरा हुआ था। यह संविधान ही स्वतंत्र भारत के नागरिकों को आजाद देश की नागरिक की भावना का अहसास कराता है। हमें मौलिक अधिकारों, कर्तव्य और संविधान की उद्देशिकाओं...