आगरा, नवम्बर 28 -- कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया। प्रातः प्रार्थना सभा में सभी छात्रों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कर संकल्प लिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने आकर्षक पोस्टर बनाए, नाटक प्रस्तुत किए तथा स्वतंत्र अभिव्यक्ति के माध्यम से संविधान के महत्व को रेखांकित किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर को संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। मौलिक अधिकार-कर्तव्यों पर परिचर्चा हुई। शिक्षकों ने प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। प्रधानाचार्य रुबीना खानम ने कहा कि संविधान का पालन ही राष्ट्र की सच्ची सेवा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...