लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को अजान स्थित मैरिज लॉन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संविधान बचाओ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीतापुर सांसद राकेश राठौर मुख्य अतिथि थे। जब सांसद राकेश राठौर अजान के कार्यक्रम के लिए जा रहे थे, तो कस्बा भीखमपुर चौराहे पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत समारोह में राठौर समाज के मुल्तानपुर ग्रन्ट प्रधान सोनी संजय राठौर, खमरिया प्रधान प्रतिनिधि अनुप राठौर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित जनों ने सरदार पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धां...