बोकारो, सितम्बर 16 -- कॉरपोरेट फासीवाद और संविधान पर हमले के खिलाफ संघर्ष का संकल्प के साथ भाकपा माले के दो दिवसीय बोकारो जिला का सम्मेलन कसमार के मेजर नागेंद्र सभागार में शुरू हुआ। सम्मेलन की शुरुआत ऐनुल अंसारी ने झंडोतोलन और वाम आंदोलन के शहीदों समेत झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन, अप्रेंटिस विस्थापित नेता प्रेम कुमार महतो को एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया, जिसमें दिलीप तिवारी, पंचानन मंडल, जेएन सिंह, बालेश्वर गोप और शोभा देवी शामिल हैं। बोकारो जिला के आंदोलनों में शहीद साथियों को याद करते हुए सम्मेलन का उदघाटन करते हुए राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि देश में जो सरकार चल रही है, वह कॉरपोरेट फासीवाद की ताकत और पूंजी पर बनी सरकार है। जो जनता के बुनियादी ...