पटना, अप्रैल 14 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए बाबा साहेब के विचारों के साथ खड़े हैं और हमेशा रहेंगे। सोमवार को प्रदेश राजद कार्यालय में डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। तेजस्वी ने कहा कि संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि आज बाबा साहेब की विचारधारा और संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन मजबूरीवश न चाहते हुए भी भाजपा द्वारा आंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में डॉ. आंबेडकर के संबंध में जो बातें कही थी, वह सबको पता है। भाजपा-जदयू पर आरक्षण के खिलाफ कार्य करने का भी आरोप लगाया और कहा कि 65...