उत्तरकाशी, नवम्बर 26 -- उत्तरकाशी जिले में संविधान दिवस हर्षेल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विकास भवन परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम प्रशांत आर्य ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की सामूहिक शपथ दिलाई। कहा कि संविधान केवल एक कानूनी पुस्तक नहीं, बल्कि यह सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करने का हमारा मार्गदर्शक दर्शन है, और इसके सिद्धांतों का पालन करके ही हम सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। बुधवार के विकास भवन परिसर में आयोजित समारोह में डीएम प्रशांत आर्य ने स्वयं प्रस्तावना के एक-एक वाक्य का वाचन किया और उपस्थित सभी कर्मचारियों को 'हम भारत के लोग.' के संकल्प को दोहराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ज़ोर दिया कि प्रत्येक लोक सेवक का यह नैतिक और संवैधानिक दायित...