कटिहार, नवम्बर 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत के संविधान अंगीकार के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को कटिहार में भव्य पैमाने पर 'संविधान दिवस' मनाया जाएगा। इस संबंध में संस्कृति मंत्रालय एवं संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर मुख्य सचिव, बिहार द्वारा सभी जिलों को समारोह आयोजित करने का आदेश दिया गया है। इन्हीं निर्देशों के आलोक में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, कटिहार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों को विस्तृत मार्गदर्शिका भेजी है। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमारी रीना गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष संविधान दिवस खास महत्व रखता है क्योंकि संविधान अंगीकार के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, सरकारी संस्थानों एवं सांस्कृतिक इ...