मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मुजफ्फरनगर। उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को सौंपा। जिला अस्पताल परिसर में तैनात राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन के तहत संविदा पर तैनात चिकित्सक व अन्य स्टाफ अपनी मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय में धरना दिया। जिलाध्यक्ष डा. सचिन जैन ने कहा कि पांच वर्ष पहले जो आंदोलन किया गया था। उसकी मांगें पूरी करने के लिए लिखित आश्वसान मिला था, लेकिन मांगे पूरीं नहीं हुई। ज्ञापन में महंगाई भत्ता, आवासीय भत्ता, लॉयल्टी बोनस एवं म्युचुअल ट्रांसफर आदि मांगें रखी। धरने पर डा. फैसल सिद्दीकी ने कहा कि नियमतिकरण संबंधित कोई मांग नहीं रखी गई है आज की महंगाई को...