जमशेदपुर, अगस्त 30 -- झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय ने कहा है कि झारखंड सरकार का रवैया शिक्षा और शिक्षकों के प्रति नकारात्मक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव द्वारा 'नीड बेस्ड' शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उठाए गए प्रश्न पर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। प्रदीप यादव ने जब इन शिक्षकों की सेवा समायोजित करने और उनका मानदेय बढ़ाने की बात रखी, तो उत्तर में मंत्री ने सिर्फ इतना कहा कि नियुक्ति में इन शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष के आधार पर एक अंक प्रदान किया जाएगा। समायोजन और मानदेय वृद्धि पर कोई स्पष्ट बात नहीं कही गई।पाण्डेय ने कहा कि सरकार का यह उत्तर शिक्षकों और शिक्षा के उत्थान की दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि बिहार में पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉले...