आगरा, अप्रैल 24 -- प्रदेश शासन के जिन कर्मचारियों को अभी सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके मूल वेतन के बराबर छह प्रतिशत डीए की बढ़ोतरी का अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के अनुसार संविदा सफाई कर्मचारियों को 420 रुपये महीना वेतन में बढ़कर मिलेगा। नगर निगम के संविदा सफाई कर्मचारियों को बढ़े वेतन का लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर बाबू चंचल ने गुरुवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से मुलाकात की। उनको पत्र देकर संविदा सफाई कर्मचारियों के वेतन में इस महीने से 420 रुपये बढ़ाने की मांग की। नगर आयुक्त ने आवश्यक कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान भुल्ले नरवार, जयकिशन कछवाहै, सुरेंद्र सिंह प्रधान, गुलशन दयाल, राजू डागौर, सुनील पाथौर, राजेश चौधरी, राजकपूर ...