संभल, सितम्बर 10 -- संविदा सफाई कर्मचारियों के बढ़े हुए महंगाई भत्ते के एरिअर का भुगतान न होने पर बुधवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने ईओ को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नही की गई वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष नंदू वाल्मीकि के नेतृत्व में संविदा सफाई कर्मचारी पालिका के अस्थाई कार्यालय कंपनी बाग पहुंचे। ईओ धर्मराज राम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के नगर निकायों में संविदा सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुपालन में की गई थी। इसके तहत संविदा सफाई कर्मचारियों का वेतन 5200 रुपये मूल वेतन और 1800 रुपये महंगाई भत्ते में शामिल कर समय -समय पर शासन द्वारा बढ़ाए गए मंहगाई भत्ते में लागू किए...