सोनभद्र, नवम्बर 13 -- अनपरा,संवाददाता। संविदा कर्मियों ने खेल-कूद में भी बढ़चढ़ कर दमखम दिखाया। मौका था गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में मुख्यालय स्तरीय संविदा श्रमिक वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का। सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, 4*100 मीटर रिले इत्यादि प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया ।प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक मानव संसाधन/ प्रशासन, संजय सिन्हा एवं मुख्यालय स्तरीय जेसीसी मेम्बर्स एवं स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे | प्रतियोगिता में कुल 94 खिलाड़ियों ने भाग लिया 69 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल रहीं। मुख्यालय स्तरीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2025-2...