जमशेदपुर, अप्रैल 6 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों को मिलने वाले मासिक मानदेय में 10 प्रतिशत राशि कटौती की जा रही है। यह कटौती टीडीएस के तौर पर की जा रही है। आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों ने अब इसका विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने मांग की कि उनके मानदेय में भी टीडीएस की कटौती नियमित शिक्षकों की तरह टीडीएस इनकम टैक्स नियम 1961 के अनुसार धारा 192 के तहत की जाए। झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ ने इस कटौती को विश्वविद्यालय की मनमानी करार देते हुए अविलंब रोक लगाने की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि इसके कारण उन्हें मिलने वाले मानदेय का बड़ा हिस्सा कट जा रहा है, जबकि सामान्य आयकर नियमों के तहत टीडीएस काटा जाए तो ऐसा नहीं होगा। शनिवार को झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक...