नैनीताल, नवम्बर 27 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने संविदा शिक्षकों का वेतन 35 हजार से बढ़ाकर यूजीसी मानकों के अनुरूप 57 हजार 700 रुपये प्रतिमाह किए जाने का अनुरोध किया। प्रो. तिवारी ने शहर के आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश देने का भी आग्रह किया। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को प्रोफेसर पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर चयन वेतनमान प्रदान करने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...