संभल, फरवरी 25 -- जनपद में बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने वाले संविदा और प्राइवेट लाइनमैनों की स्थिति ठीक नहीं है। ये कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं। हालात यह हैं कि आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिनमें कई बार लाइनमैनों की जान तक चली जाती है। उसके के बाद भी लाइनमैनों की सैलरी भी काफी कम हैं। ऐसे में लाइनमैनों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद बिजली विभाग इनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। संविदा और प्राइवेट लाइनमैनों को बेहद कम वेतन दिया जाता है, जबकि उनसे नियमित कर्मचारियों के बराबर काम करवाया जाता है। बढ़ती गर्मी और बढ़ते लोड के चलते फॉल्ट अधिक होते हैं। जिससे लाइनमैनों पर काम का दबाव और बढ़ जाता है। बिजली विभाग में छंटनी के कारण लाइनमैनों की संख्या कम हो गई है। जिससे बचे हुए...