बिहारशरीफ, फरवरी 20 -- संविदा व आउटसोर्स से बहाल कर्मी अब नहीं करेंगे स्कूलों की जांच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव जारी किया आदेश कहा, अब सिर्फ विभाग के पदाधिकारी स्कूलों की जांच करेंगे बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने गुरुवार को स्कूल जांच के संबंध में नया आदेश जारी किया हैं। कहा है कि अल्प अवधि संविदा पर नियोजित व आउटसोर्स के माध्यम से नियोजित कर्मी विद्यालयों का निरीक्षण नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि अब सिर्फ शिक्षा विभाग के अधिकारी यथा, डीईओ, डीपीओ, कार्यक्रम पदाधिकारी, बीईओ, एडीपीसी व सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ही स्कूलों की जांच करेंगे। सभी अधिकारियों को माह में कम से कम 25 विद्यालयों का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है। संविदा पर नियोजित व आउटसोर्स के माध्यम से तैनात कर्मियों ...