संतकबीरनगर, सितम्बर 29 -- सन्तकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने रविवार को विद्युत उपकेन्द्र हरिहरपुर में पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय के नेतृत्व में बैठक की। बैठक में समस्याओं का समाधान न होने पर संविदा विद्युत मजदूरों ने आंदोलन की चेतावनी दी। कहा कि संगठन द्वारा चार माह से प्रेषित एजेंडा पर द्विपक्षीय वार्ता नहीं की जा रही है। कर्मियों ने फेशियल अटेंडेंस के नाम पर वेतन कटौती का विरोध किया। सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं किए जाने का आरोप लगाया। वेद प्रकाश राय ने कि कि संगठन द्वारा खण्ड के अधीन नियमित एवं संविदा कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान के लिए चार माह से एजेंडा प्रेषित किया जा रहा है, परन्तु अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड खलीलाबाद द्वारा संगठन से वार्ता के लिए समय नहीं दिया गया...