हापुड़, नवम्बर 16 -- देहात थाना क्षेत्र के किठौर रोड पर स्थित एक फार्म हाउस में शादी समारोह में शामिल होने गए संविदा विद्युत कर्मी के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने खाना खा रहे एक युवक के साथ हो रही मारपीट के दौरान बीच-बचाव कर दिया था। इस बात से खफा होकर आरोपी युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला आर्दश नगर कॉलोनी में रामकुमार रहते हैं। रामकुमार अतरपुरा स्थित बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात है। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे वह किठौर रोड स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी समारोह में खाना खाते समय मोहल्ले के ही कुछ युवक एक युवक के साथ मारपीट कर रहे थे। जिसके बा...