प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले माह विद्युत करंट की चपेट में पोल से गिरने वाले संविदा विद्युतकर्मी की जिंदगी बच गई। उसे अस्पताल से डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया गया। पट्टी तहसील के लौवार गांव निवासी गोविंद पाल उडैयाडीह विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइन मैन है। पिछले माह सिसौरा गांव में विद्युत फाल्ट ठीक करते समय वह अचानक करंट की चपेट आकर पोल से नीचे गिरकर घायल हो गया था। डॉक्टरों ने उसे रायबरेली एम्स रेफर कर दिया था। वहां डॉक्टरों ने उसके रीढ़ का ऑपरेशन किया और शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया। गोविंद के इलाज के लिए न्यायिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनमानस 3,44,237 रुपये की मदद की थी। लाइन मैन के परिजनों ने सभी के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...