रांची, जुलाई 28 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र में संविदा पर कार्यरत निजी वाहन चालकों की लंबित मांगों को लेकर जनता मजदूर संघ (जेएमएस) खुलकर उनके समर्थन में उतर आया है। सोमवार को जेएमएस प्रतिनिधियों और सीसीएल के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के प्रमुख प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य कार्मिक प्रबंधक नागेश गोपाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की गई। वार्ता के दौरान यूनियन ने स्पष्ट रूप से मांग रखी कि वाहन चालकों को एचपीसी के अनुरूप वेतन, साप्ताहिक अवकाश, पीपीई किट और अन्य सभी जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए। प्रतिनिधियों ने कहा कि लंबे समय से चालकों की उपेक्षा हो रही है, जबकि वे दिन-रात क्षेत्रीय संचालन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि सीसीएल प्रबंधन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, जिससे वार्ता विफल हो गई। जेएमएस ने चेतावनी द...