बागपत, अगस्त 21 -- 11 अगस्त को बावली गांव में काम करते समय संविदा लाइनमैन की हुई मौत को लेकर बुधवार को कस्बे में पंचायत हुई। निर्णय हुआ कि मुआवजे और उचित कार्रवाई कराने को सांसद से मिला जाएगा। बावली गांव के बिजलीघर पर कस्बा निवासी पंकज पुत्र देशपाल संविदाकर्मी के रूप में लाईनमेन के पद पर तैनात था। 11 अगस्त को विद्युत लाईन का तार जोड़ते समय लापरवाही के चलते बिजली छोड़ दी गई, जिससे पंकज की मौत हो गयी थी। मृतक के पिता देशपाल ने अवर अभियंता पारसनाथ व एसएसओ सन्जीव कुमार के खिलाफ बड़ौत थाने पर मामला पंजीकृत कराया गया था लेकिन पुलिस ने एफआईआर में दर्ज जेई व एसएसओ के खिलाफ कोई कार्रवाई न करते हुए जो व्यक्ति एफआईआर में दर्ज नहीं थे उन दो लोगों को गिरफ्तार किया। पंचायत में पूर्व चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि यह पुलिस की घोर लापरवाही है। रणबीर सिंह ने ...