मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- बिलारी थाना क्षेत्र में बीते माह संविदा लाइनमैन की पेड़ों की छंटाई के दौरान क्रेन का हुक टूटकर गिरने से मौत हो गई थी। इस मामले में पत्नी की तहरीर पर बिलारी पुलिस ने एसडीओ, जेई, दो लाइनमैन, क्रेन चालक और क्रेन मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और धमकी देने का केस दर्ज किया है। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव खड़ौआ निवासी मनोज कुमार(40) सफीलपुर बिजली घर पर संविदा लाइनमैन था। बीते 4 अगस्त को वह बिजली विभाग की टीम के साथ इब्राहिमपुर टोल प्लाजा क्षेत्र में बिजली लाइन पर आ रहे पेड़ों की छटाई कार्य में लगा था। वह क्रेन की मदद से रस्सी के सहारे ऊंचाई पर चढ़ा था। तभी क्रेन का हुक टूट गया और रस्सी समेत जमीन पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। उस समय पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया था। इस मामले में बी...