संभल, मार्च 8 -- थाना क्षेत्र के दबथरा हिमाचल गांव में बिजली सुधार कार्य के दौरान संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली घर पर ताला लगाकर फरार हो गए, जिससे 105 गांवों में 24 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस बिजली कटौती से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। गुरुवार शाम को थाना क्षेत्र के अहरोला नौआबाद गांव के रहने वाले संविदा लाइनमैन नरेश पाल दबथरा हिमाचल गांव में पोल पर चढ़कर टीएफ (ट्रांसफार्मर फ्यूज) लगा रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आकर पोल से नीचे गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लाइनमैन की मौत के बाद बिजली विभाग के एसएसओ कुलदीप कुमार और अन्य कर्मचारी डर के मारे बिजली घर में ताला लगाकर मौके...