गोरखपुर, जनवरी 3 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के घघसरा उपकेंद्र से जुड़े कोड़री उर्फ हड़ही निवासी जगजीत कुमार ने उपकेंद्र पर तैनात संविदा लाइनमैन और मीटर रीडर के खिलाफ डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि रिश्वत देने से मना करने पर दोनों ने मिल कर उनके बिजली बिल में 24 घंटे के अन्दर 17 हजार आठ सौ रुपये की बिजली खपत दिखा दिए हैं। जिसकी वजह से बिल 1.92 लाख से बढ़कर 2.62 लाख रुपये हो गया है। अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। एसडीओ घघसरा को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...