सुल्तानपुर, मई 2 -- कुड़वार, संवाददाता। संविदा लाइनमौन की छंटनी और निर्धारित 18 हजार मानदेय न देने के विरोध में संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार व प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। इसे लेकर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पटरी से उतरती जा रही है। अधिकारी भी हड़ताल के कारण फॉल्ट को सही करवाने में असमर्थ हैं। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के जिला अध्यक्ष आनंद अग्रहरि ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल सुलतानपुर को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि पावर कार्पोरेशन व इसके सहयोगी निगमों द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का कार्य अनुरूप अनुबंध नहीं किया गया। वेतन 18000 निर्धारित नहीं करने, मानक से कम कर्मच...