लखनऊ, अक्टूबर 13 -- काकोरी। आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर आदमपुर इंदवारा के पास 1 अक्टूबर की शाम दो बाइकों की भिड़ंत में घायल रेलवे में संविदा कर्मी 28 वर्षीय नागेंद्र की 12 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी। नागेंद्र का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था। हादसे में एक युवक की पहले ही मौत हो चुकी है। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर के मुताबिक 1 अक्टूबर की शाम को पठान खेड़ा निवासी सरबजीत और मेंहदीनगर निवासी नागेंद्र की बाइकों में सामने से भिड़त हो गई थी। इस हादसे में सरबजीत की उसी दिन मौत हो गयी थी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार नागेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। नागेंद्र आलमबाग में रेलवे में संविदा कर्मी था। उसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। जहां सोमवार को उसकी भी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दु...