नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, व. सं। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाली संविदा महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश मिलेगा। संविदा महिला शिक्षक लंबे समय से मातृत्व अवकाश देने की मांग कर रही थीं। इसमें शिक्षकों को अधिकतम 26 सप्ताह (180 दिन) का मातृत्व अवकाश मिलेगा। इसमें प्रसव पूर्व आठ सप्ताह भी शामिल होंगे। विभाग ने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए विशेष शैक्षणिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...