पटना, जुलाई 9 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने 35 प्रतिशत महिला आरक्षण में डोमिसाइल लागू करके सियासी दांव चला है। इस बीच सरकार ने संविदा पर होने वाली भर्तियों में भी यह नियम लागू कर दिया है। यानी कि अब सरकारी विभागों एवं संस्थानों में संविदा या आउटसोर्स पर होने वाली नियुक्तियों में भी 35 फीसदी क्षैतिज महिला आरक्षण का लाभ बिहार की मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार में 1.51 लाख पदों पर वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया में भी महिला आरक्षण में डोमिसाइल का नया नियम लागू होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि, "आप सबको पता है कि अब बिहार राज्य की सभी सरकारी सेवाओं/ संवर्गों के सभी स्तर के एवं सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्तियों में सिर्फ बिहार रा...