सोनभद्र, मार्च 3 -- विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव में रविवार की रात एक युवक की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। वह बिजली विभगा में संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात था। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी 27 वर्षीय संगम गुप्ता पुत्र स्व. योगेन्द्र गुप्ता रविवार की रात खाना खाकर सो गया। मध्य रात्रि में उसके पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा। वह पेट में तेज दर्द के कारण तड़पने लगा। युवक की माँ ने आस पास के लोगों को बुलाकर सीएचसी दुद्धी भेजा। रात को ही हॉस्पिटल में इलाज के दौरान संगम गुप्ता की मौत हो गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चिकित्सकों ने उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...