शामली, नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को जिले के पदाधिकारियों के नेतृत्व में कैराना रोड बड़ी मंडी पर आयोजित बैठक में पीएफ जमा न होना, वेतन विलंब और अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र चौहान की अगुवाई में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता विरेंद्र सिंह से वार्ता कर सभी समस्याओं से अवगत कराया। अभियंता ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। चौहान ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय में मुद्दे हल नहीं हुए, तो सभी संविदा कर्मचारी पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन करेंगे। बैठक में जिला मीडिया प्रभारी इकरार, मंडल अध्यक्ष मुहम्मद हसन, सुनील चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी नईम उर्फ सोनू ठाकुर, रविंद्र कु...