बाराबंकी, मई 30 -- बाराबंकी। विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा व निविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के विरोध में चल रहा धरना गुरुवार को स्थगित हो गया। यह निर्णय संगठन को मिले आश्वासन के बाद लिया गया है। विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा व निविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त एक मई से अचानक समाप्त कर दी गई, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया। इस फैसले के विरोध में पांच मई से गन्ना संस्थान परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया था। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व बिजली कर्मचारी संघ और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। इस दौरान कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर लगातार वार्ता एवं पत्राचार चलता रहा। संगठन के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र राय द्वारा दिए गए आश्वासन तथा अधीक्षण अभियंता को भेजे ग...