वाराणसी, जुलाई 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भेलूपुर उपकेंद्र पर तैनात बिजली संविदा कर्मचारी रजत कुमार रविवार सुबह करंट की चपेट में आने से झुलस गए। गंभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया है। बिजली संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि अभियंताओं की लापरवाही के चलते विद्युत दुर्घटना हुई है। घटना के बाद मामले को छिपाए रखा गया। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इसके पहले कई हादसे हुए हैं। विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में भी बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। घटना के बारे में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि भेलूपुर उपकेंद्र के अभियंताओं ने कई घंटों तक हादसे की भनक किसी को नहीं लगने दी। दोपहर बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई। पूछताछ शुरू हुई तो हड़कंप मच गया। इसके लिए अभियंताओं को फटकार भी लगाई गई। अधीक्षण अभियंता प्रमोद...