फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ ने सोमवार को बिजली घर भोलेपुर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रपत्र जलाकर विरोध जताया। पदाधिकारियों का कहना हैं कि संविदा व आउटसोर्स कर्मचारी कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर विरोध करते आ रहे हैं, लेकिन बिजली निगम व सरकार कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर पांच जनवरी को मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामकिशन, महामंत्री विष्णु सिंह, संगठन मंत्री आर्यन सिंह, उपाध्यक्ष विनोद कुमार व संयुक्त मंत्री राजन शाक्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...