मुंगेर, सितम्बर 8 -- धरहरा, एक संवाददाता। मुंगेर जिले के विभिन्न प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों में वर्षों से कार्यरत दैनिक भोगी वाहन चालक अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। विभागीय वाहनों का संचालन करने वाले इन चालकों को प्रतिदिन मात्र चार सौ रुपये की मजदूरी मिलती है। चालकों का कहना है कि कभी-कभी उन्हें अधिकारियों के साथ 24 घंटे तक लगातार काम करना पड़ता है। बावजूद इसके न तो उनका वेतन बढ़ा और न ही सेवा की कोई स्थायी व्यवस्था की गई। अल्प मजदूरी के कारण परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर भोजन की व्यवस्था तक प्रभावित हो रही है। अंचल चालक धरहरा के शशिभूषण कुमार, असरगंज के अधिक कुमार, तारापुर के अशोक मंडल, कन्हाई सहित अन्य ने बताया कि वे वर्षों से विभागीय वाहन चला रहे हैं, लेकिन अभी तक संविदा पर बहाली नहीं हुई।...