लखीमपुरखीरी, मई 17 -- गोला गोकर्णनाथ। शुक्रवार को गोला रोडवेज डिपो पर लगभग 50 चालकों की भर्ती को लेकर लगाए गए चालक भर्ती रोजगार मेला में वैसे तो 21 लोग आए थे, लेकिन दो चालक अभ्यर्थियों की लंबाई पांच फुट तीन इंच से कम होने के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। शेष 19 लोगों का परीक्षण केंद्र प्रभारी व अन्य लोगों की मौजूदगी में किया गया। इसमें तीन लोग ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो गए और 16 लोगों का चयन रोडवेज चालक के रूप में संविदा पर किया गया। गोला डिपो में 96 बसें निगम और 31 अनुबंधित बसें हैं। कुछ दिन बाद ग्रामीण क्षेत्रों में संचालन को लेकर 42 सीटर 26 निगम की बसें और आनी है। जिनमें निगम की 56 बसें बी एस 6 मॉडल की हैं। लेकिन डिपो पर मौजूदा समय में संविदा के 200 चालक और 178 पर परिचालक कार्यरत हैं। हालांकि अभी कुछ दिन पहले 30 और परिचालक डिपो को म...