लखनऊ, जून 4 -- लखनऊ। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड(एलसीटीएसएल) में बसों के अभाव में संविदा कर्मचारियों को निर्धारित ड्यूटी नहीं मिल पा रही है। उनका वेतन प्रभावित हो रहा है। उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। समस्या दूर न होने पर 11 जून को धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेश नगरीय परिवहन कर्मचारी संघ ने प्रबंध निदेशक, एलसीटीएसएल, लखनऊ से कर्मचारियों को शेड्यूल के अनुसार ड्यूटी दिलवाने का अनुरोध किया है। कर्मचारी संघ प्रदेश संयोजक राजकमल सिंह ने बताया कि 850 संविदा चालक और परिचालकों के अनुपात में बसों की संख्या कम हैं। जिसके कारण बस कई चालकों को निर्धारित ड्यूटी नहीं मिल पा रही है, जिससे उनका वेतन प्रभावित हो रहा है। मौजूदा समय में 300 से अधिक बस चालकों के सामने समस्या है। पूरा वेतन न मिलने से आर्थिक संकट पैदा हो रहा है।...