आगरा, मई 25 -- रोडवेज आगरा परिक्षेत्र में संविदा पर चालकों की भर्ती होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन आईएसबीटी बस स्टैंड पर 26 से 31 मई की दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक इन छह दिनों में आवेदन दे सकते हैं। प्रथम चालक टेस्ट 31 मई को दोपहर दो बजे से होगा। आवेदक अपने आवेदन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय फोर्ट डिपो के कार्यालय सहायक अवधेश दुबे को जमा करा सकते हैं। आठवीं पास 23 वर्ष 6 माह से 58 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...