बस्ती, मार्च 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। रोडवेज में चालकों की कमी दूर करने के लिए संविदा पर सीधी भर्ती के लिए आदेश जारी हुआ है। एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि 10 मार्च को बस्ती डिपो में अभिनय सिंह की देखरेख में भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद 18 मार्च को रुधौली बाजार में पवन कुमार की देखरेख में और 28 मार्च को बड़ोखर बाजार में सुनील कुमार विमल की देखरेख में रोजगार कैंप में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शशिकांत पांडेय को प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...