कौशाम्बी, अप्रैल 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के इमलीगांव निवासी राजेंद्र प्रसाद रैदास पुत्र हरिमोहन ने बताया कि 11 दिसम्बर 2024 को अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को पीड़ित का फूफा राम प्रसाद निवासी मंगरोहनी थाना मंझनपुर बताया। आरोपी ने हाईकोर्ट में संविदा पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके बाद 14 दिसम्बर को व्हाट्सएप पर शैक्षिक प्रमाण पत्र मंगवाने के साथ 10 हजार रुपये भी ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसी के बाद से उसका फोन बंद बता रहा है। ठगी का शिकार हुए युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए साइबर सेल का भी सहारा लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...