गिरडीह, नवम्बर 26 -- बेंगाबाद/गिरिडीह, हिटी। झारखंड सरकार खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक राहुल कुमार सिन्हा ने जिला खनन विभाग कार्यालय में वर्षों से संविदा पर कार्यरत चार कर्मचारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। इस सिलसिले में उन्होंने गिरिडीह उपायुक्त, जिला खनन पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर उक्त कर्मचारियों को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से मुक्त करने का निर्देश दिया है। जिनलोगों को कार्य से मुक्त किया गया है उनमें प्रकाश राम, सिद्धांत कंधवे, सुनील राम और रंजन कुमार शामिल हैं। निदेशक के पत्रांक - ख0नि0(आरोप)- 59/2024, 2699/एम0,रांची दिनांक 24/11/2025 में उल्लेख किया है कि विभागीय पत्रांक- 540,दिनांक 21/03/2025 तथा बेंगाबाद के बबलू कुमार मुर्मू के द्वारा उक्त कर्मचारियों के विरुद्ध बबलू कुमार मुर्मू द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर प्रति...