प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसर के 35 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि नियुक्ति पूरी तरह से अस्थायी होगी तथा अधिकतम छह माह की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर होगी। न्यूनतम मासिक मानदेय 38 हजार रुपये निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 अगस्त की शाम पांच बजे तक पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए योग्यताएं यूजीसी, एनसीटीई, एआईसीटीई, आरसीआई और विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार होंगी। लिखित परीक्षा/साक्षात्कार या साक्षात्कार की तिथि, समय और स्थान से संबंधित कोई भी जानकारी अभ्यर्थियों को केवल ई-मेल से दी जाएगी। साक्षात्कार की तिथि/समय में परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। दो विषयो...