काशीपुर, जून 22 -- जसपुर। उत्तराखंड की निकायों में वन टाइम सेटलमेंट के तहत नियमित संविदा पर्यावरण मित्रों के आश्रितों को मृतक आश्रित सुविधा का लाभ देने पर उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने सीएम धामी का आभार जताया है । रविवार को उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री महेंद्र राही ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2013 में 859 पर्यावरण मित्रों का वन टाइम सेटलमेंट के तहत पर्यावरण मित्रों की मृत्यु अथवा सेवानिवृत होने के उपरांत पद स्वत: समाप्त करने की नीति लागू की थी। कर्मचारी संघ ने सीएम धामी, शहरी विकास सचिव से मिलकर मृतक आश्रित कोटे में शामिल करने की मांग की थी। बीती 4 जून को कैबिनेट की बैठक में सीएम ने मृतक आश्रित नियमावली की परिधि में 859 पदों को शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया है। राही ने बताया कि 859 पद पर नियमित हुए...