बहराइच, अप्रैल 27 -- बहराइच, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस, डेंटल सर्जन, आयुष चिकित्सक) के संविदा पदों पर नियुक्ति के लिए जिले में साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर दी गई हैं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरजू खान ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत शेष रिक्त संविदा पदों के लिए चिकित्सकों की पूर्व में आवेदन फार्मों की स्क्रीनिंग व दस्तावेज सत्यापन किया गया था। पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 8 एवं 9 मई को विकास भवन बहराइच सभागार में होगा। इस संबंध में सीएमओ ने पत्र जारी किया है। एमबीबीएस चिकित्सकों के साक्षात्कार 8 मई को सुबह 10:30 से अपराह्न 3:00 बजे होंगे। डेंटल सर्जन के साक्षात्कार अपराह्न 3:30 से शाम...