हरिद्वार, जनवरी 31 -- जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात एक चिकित्सक की हत्या कर दी गई। उसका शव बहादराबाद में डिफेंस कॉलोनी के समीप खेत से बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने हर एंगल पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि डिफेंस कॉलोनी के पास खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाकर शव की शिनाख्त का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डा. गोपाल गुप्ता निवासी लक्सर के रूप में हुई। सूचना मिलने पर लक्सर से परिजनों ने बहादराबाद पहुंचकर शिनाख्त की। गले पर निशान पाए जाने के चलते प्रथम द़ृष्टया हत्या का मामला माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...