बांदा, दिसम्बर 4 -- बांदा। संवाददाता रोडवेज संविदा बस चालक रघुनंदन निवासी ग्राम दतौरा ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि बीते दिवस सुबह कुछ लोगों ने उसकी बस में पत्थर से प्रहार कर शीशा तोड़ दिया। उतरकर देखने पर कार सवार आए और टक्कर मारने की नीयत से गाड़ी तेज कर दी। बचाव में उनकी गाड़ी का बोनट पकड़ लिया और वह लोग घसीटते हुए रमा वाटिका तक ले गए। चालक को घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...