प्रयागराज, जुलाई 21 -- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) प्रयागराज क्षेत्र में अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती के लिए विशेष रोजगार मेला आयोजित कर रहा है। यह मेला 23 जुलाई यानी बुधवार को प्रयाग वर्कशॉप डिपो, राजापुर में सुबह 10 बजे से लगाया जाएगा। चालक पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, जिसकी वैधता कम से कम दो वर्ष पुरानी हो। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों को 23 सीटर या उससे अधिक क्षमता की बस चलाने का न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, चयनित चालकों को प्रति माह न्यूनतम 5000 किलोमीटर ड्यूटी करने पर 3000 रुपये तक क...