देहरादून, अप्रैल 28 -- खेल विभाग ने संविदा कोचों के लिए आवेदन की तिथि आगे बढ़ाते हुए 01 मई 2025 कर दी है। जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया कि संविदा कोचों के लिए आवेदन के लिए पहले 26 अप्रैल आखिरी तिथि थी, जिसे पांच दिन आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर दें। बता दें खेल विभाग की ओर से जल्दी ही खेलों के लिए अस्थाई प्रशिक्षण कैंप लगाए जाने हैं। इसके लिए प्रत्येक वर्ष संविदा कोचों की नियुक्ति होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...